Delhi-NCR में शिमला जैसा मस्त मौसम! मई के महीने में दिखा घना कोहरा

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले तीन-चार दिनों तक उत्तर भारत में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ हल्की बारिश की भी संभावना है. इसके अलावा आज हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और चंढ़ीगड़ में बारिश होने के आसार हैं.

  • 390
  • 0

दिल्ली- NCR में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बीते तीन दिनों से हो रही बारिश की ठंड ने दिल्ली- एनसीआर के लोगों को शिमला की याद दिला रही है. सुबह-सुबह मौसम ठंड और घना कोहरा छाया दिखाई दिया. इस ठंडक ने मई में अक्टूबर-नवंबर जैसी ठंड का पूरा-पूरा एहसास करा दिया. 

आज भी होगी बारिश 

मई में तपती गर्मी और लू की जगह अचानक मौसम  का ऐसा नजारा देखकर लोग अचरज में हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अभी मौसम का मिजाज ऐसे ही एक सप्ताह तक बना रहेगा. शुक्रवार को एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. लेकिन यह ज्यादा प्रभावी नहीं होगा. गुरुवार को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहेगा.

तीन दिनों की बारिश ने महीने भर का कोट पूरा किया

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले तीन-चार दिनों तक उत्तर भारत में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ हल्की बारिश की भी संभावना है. इसके अलावा आज हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और चंढ़ीगड़ में बारिश होने के आसार हैं. राजधानी में मई के तीन दिनों में हुई बारिश ने पूरे महीने का कोटा पूरा कर दिया है. मई अमूमन 30.7 मिमी बारिश होती है. लेकिन बीते तीन दिन में ही  35.7 मिमी बारिश हो चुकी है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT