Story Content
पाकिस्तान के सिंध प्रांत से क्रूरता की हदें पार कर चुकी एक खबर आई है. यहां एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी को तकिए से मुंह दबाकर मार डाला, फिर पत्नी के शव को कड़ाही में डालकर अपने 6 बच्चों के सामने उबाला. जिसने भी इस बर्बर हरकत की कहानी सुनी वह दंग रह गया.
सिंध पुलिस को बुधवार को एक बड़े पैन में नरगिस नाम की महिला का शव मिला. यह शव एक निजी स्कूल के किचन में पड़ा था. जियो न्यूज के मुताबिक, घटना कराची के गुलशन-ए-इकबाल इलाके की है. पुलिस के मुताबिक महिला का पति आशिक बाजौर एजेंसी का रहने वाला था और स्कूल में चौकीदार का काम करता था और स्कूल में ही सर्वेंट क्वार्टर में और स्कूल में ही सर्वेंट क्वार्टर में रहता था. यह स्कूल पिछले 9 महीने से बंद था.
पुलिस ने कहा कि पीड़िता की 15 वर्षीय बेटी ने उन्हें घटना की जानकारी दी. तब तक आशिक नाम का यह दानव अपने तीन बच्चों को लेकर भाग चुका था. एजेंसी के मुताबिक एसएसपी अब्दुर रहीम शेराजी ने बताया कि पुलिस ने बाकी तीन बच्चों को अपने पास सुरक्षित रख लिया है. इस घटना को देखकर बच्चे काफी सहमे हुए हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.