बीसीसीआई ने बुधवार के दिन दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान करते हुए भारतीय टीम का नया वनडे कप्तान रोहित शर्मा को बनाया है. जानिए इतना बड़ा पद संभालने के बाद विराट कोहली को लेकर क्या कहते दिखे हिटमैन.
भारतीय टीम का नया वनडे कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है, इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने बुधवार के दिन दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान करते हुए दी थी. इसी के चलते अब रोहित शर्मा टी20 के साथ-साथ वनडे फॉर्मेंट में भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले हैं. वहीं, टेस्ट की कमान विराट कोहली संभालेंगे. कई सारे क्रिकेट की दुनिया से जुड़े लोग बीसीसीआई के इस फैसले को लेकर अपनी राय व्यक्त कर चुके हैं. अब टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को लेकर अपना बड़ा बयान दिया है.
रोहित शर्मा ने एक शो में विराट कोहली को लेकर बात रखते हुए कहा कि कोहली अभी भी टीम के लीडर हैं. उन्होंने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि विराट कोहली का एवरेज और आंकड़े देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह टीम के लिए कितने अहम खिलाड़ी है. नए कप्तान ने कहा कि आप किसी भी हालत में कोहली को छोड़ना नहीं चाहेंगे, ऐसा इसीलिए उन्हें एक लंबा अनुभव भी है. कई बार टीम को कठिन परिस्थितियों से निकालने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है.
विराट कोहली कर चुके हैं ये कमाल
विराट कोहली ने अब तक 254 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें 59.07 के एवरेज से 12169 रन बनाए हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि कोहली ने इस दौरान 43 शतक और 62 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 183 रन रहा है. इतना ही नहीं कोहली वनडे क्रिकेट में दुनिया के सबसे शानदार और सफल खिलाड़ियों में से एक हैं.
वहीं, रोहित शर्मा को वनडे में टीम की कमान देने पर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बीसीसीआई के फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में रोहित शर्मा और विराच कोहली दोनों की जमकर तारीफ की. रवि शास्त्री ने कहा कि दोनों खिलाड़ी महान हैं. बीसीसीआई का कप्तान बदलने का फैसला बिल्कुल सही है. उन्होंने ये कहा कि रोहित शर्मा वही करते हैं जो टीम के अच्छा होता है. रोहित टीम के हर खिलाड़ी का पूरा फायदा उठाते हैं.