Story Content
Madhya Pradesh News: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' तीन दिन के आधिकारिक दौरे पर भारत आए हुए है. उनके साथ उनका उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भारत आया है. कल पीएम मोदी ने पीएम प्रचंड से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की. इस मुलाकात में प्रधानमंत्री मोदी और नेपाल के पीएम ने कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई.
एयर पोर्ट पर जोरदार स्वागत
वहीं, नेपाल के पीएम प्रचंड शुक्रवार को मध्य प्रदेश पहुंचे हैं. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान इंदौर हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया. हवाई अड्डा परिसर में प्रचंड के स्वागत के दौरान स्थानीय कलाकारों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर निमाड़ अंचल के गणगौर नृत्य और आदिवासियों के भगोरिया नृत्य की प्रस्तुति दी.
सीएम शिवराज ने नेपाल तारीफ
इस दौरान सीएम शिवराज चौहान ने बताया कि नेपाल और भारत दोनों ही प्राचीन और महान राष्ट्र है. ऐसा लगता है कि शरीर दो हैं लेकिन संस्कृति, सभ्यता और संस्कार एक है. उसी भाव से हमने मध्य प्रदेश की परंपरा के अनुरूप नेपाल के प्रधानमंत्री का स्वागत किया है. मुझे उम्मीद है कि उनकी इस यात्रा से दोनों देशों के संबंध और प्रगाढ़ होंगे.
प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पीएम प्रचंड
बता दें प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, पीएम प्रचंड आज सुबह 10 बजे इंदौर पहुंचे. इसके बाद वह उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंच कर दर्शन करने के लिए निकले. वे दोपहर में पुन: इंदौर आकर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल के साथ बैठक करेंगे. शाम को सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का भ्रमण करेंगे. 3 जून को नेपाली प्रधानमंत्री टीसीएस और इन्फोसिस इकोनॉमिक जोन का भ्रमण करेंगे. फिर दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.