सुसान डायने वोज्सकी गूगल की शुरुआती कर्मचारियों में से एक थीं। वो 2014 में यूट्यूब की सीईओ बनी थीं। सुसान ने खुद बताया कि यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नील मोहन यूट्यूब के नए प्रमुख होंगे।
यूट्यूब की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुसान वोजसिकी ने 9 साल बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब भारतीय मूल के नील मोहन इस प्लेटफॉर्म के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बन गए हैं। नील मोहन यूट्यूब के पहले ऐसे कर्मचारी हैं, जिन्हें प्रमोशन के बाद कंपनी के सीईओ की कमान सौंपी गई। अपने इस्तीफे को लेकर 54 साल की सुजैन ने कहा कि वो अपने परिवार, स्वास्थ्य और निजी जीवन पर ध्यान देना चाहती हैं।
साल 2008 में नील यूट्यूब के साथ जुड़े हुए थे। भारतीय मूल के नीले मोहन यूट्यूब के नए सीईओ और वाइस प्रेसिडेंट हैं। 2013 में कंपनी ने उन्हें 544 करोड़ रुपये का बोनस दिया था। 2015 में उन्हें चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर की जिम्मेदारी मिली। नील मोहन ने यूट्यूब के कई बड़े प्रोजेक्टस को लीड करने का काम किया है। उन्होंने टॉप नॉच प्रोडक्ट और यूएक्स टीम तैयार की।
जाते वक्त सुसान वोजसिकी ने कहीं ये बात
सुसान डायने वोज्सकी गूगल की शुरुआती कर्मचारियों में से एक थीं। वो 2014 में यूट्यूब की सीईओ बनी थीं। सुसान ने खुद बताया कि यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नील मोहन यूट्यूब के नए प्रमुख होंगे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा मोहन एक उत्कृष्ट लीडर हैं जो इस समुदाय और इसकी जरूरतों को अन्य किसी से बेहतर समझते हैं। अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहायह मेरे लिए सही समय है और मैं ऐसा करने में सक्षम महसूस करती हूं क्योंकि हमारे पास YouTube के लिए एक अविश्वसनीय नेतृत्व टीम है।
इसके अलावा वोज्सकी ने लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा इतने सालों तक मेरा साथ देने के लिए आप सभी को धन्यवाद। अपने स्टूडियो, अपने घरों और अपने जीवन में मेरा स्वागत करने के लिए धन्यवाद। मुझे दुनिया के साथ साझा करने वाली अविश्वसनीय कहानियों का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद।