NEET 2021: नीट परीक्षा की तारीख का हुआ ऐलान, जानिए किस दिन होगा एग्जाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2021 प्रवेश परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। वही इस साल राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का आयोजन 01 अगस्त को किया जाएगा।

  • 1539
  • 0

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  ने नीट 2021 प्रवेश परीक्षा  की तारीख का ऐलान कर दिया है। वही इस साल राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का आयोजन 01  अगस्त को किया जाएगा। इसके साथ शिक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NTA) ने शुक्रवार को एग्जाम की तारीख का ऐलान करते हुए इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि नीट एग्जाम का आयोजन पेन और पेपर मोड में किया जाएगा। NTA की ऑफिशयल  वेबसाइटntaneet.nic.in/nta.ac.in पर मेडिकल प्रवेश के लिए होने वाली NEET परीक्षा की तारीख का ऐलान किया गया हैं।

NTA ने नोटिफिकेशन को जारी करते हुए कहा कि  यह सिर्फ MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS  और BHMS पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए NEET 2021 का आयोजन संबंधित मानदंडों, दिशा-निर्देशों के अनुरुप एनटीए द्वारा किया जा रहा हैं।

परीक्षा  का हिन्दी और अंग्रेजी समेत 11 भाषाओं में 01 अगस्त को ऑफलाइन मोड  में आयोजित  की जाएगी। इसमें परीक्षा के पाठ्यक्रम की आयु, आरक्षण, सीटों के वर्गीकरण, परीक्षा शुल्क, परीक्षा केंद्रों के लिए पात्रता मानदंड से संबंधित जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी। बता दें कि NEET प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरुरी है। 12वीं बोर्ड एग्जाम  में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स भी नीट 2021 परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। 

जेईई की मुख्य परीक्षा  का आयोजन 11 भाषाओं में किया गया

इस वर्ष  जेईई मुख्य परिक्षा का आयोजन भी 13 भाषाओं में किया गया था।  द्वारा  पिछले साल नीट परीक्षा का आयोजन इंग्लिश, हिंदी, असमी, बंगाली, उड़िया, कन्नड, गुजराती, तमिल और तेलुगु में किया था। वही कोरोना महामारी के चलते साल 2020 में नीट परीक्षा को दो बार स्थगित किया गया था।  आपको बता दें पूरे देश में MBBS और BDS में प्रवेश  के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एंजेसी द्वारा नीट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। नीट परीक्षा में प्राप्त अंकों से देश के सभी सरकारी और गैर सरकारी मेडिकल कॅालेजों में प्रवेश दिया जाता हैं।


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT