छत्तीसगढ़ के CM के शपथ ग्रहण से पहले नक्सलियों का हमला, एक जवान हुआ शहीद

नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने IED बम ब्लास्ट किया है. बम की चपेट में आने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान शहीद हो गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 202
  • 0

नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने IED बम ब्लास्ट किया है. बम की चपेट में आने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान शहीद हो गया. हादसे में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया है.

नक्सल विरोधी अभियान

पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमदई घाटी स्थित लौह अयस्क खदान क्षेत्र में बम विस्फोट होने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 9वीं बटालियन के जवान कमलेश साहू शहीद हो गये. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों को अमादई घाटी इलाके में नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजा गया था.

नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन 

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने विस्फोट किये और जवानों पर गोलीबारी भी की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में घायल विनय को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शहीद जवान कमलेश राज्य के जांजगीर इलाके के रहने वाले थे. उन्होंने कहा कि इलाके में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT