नवरात्रि में कन्या पूजन काफी शुभ माना गया है. जानिए इस दौरान आप कैसे कर सकते हैं कन्या पूजन और क्या है इसका शुभ मुहूर्त.
नवरात्रि का त्योहार बस खत्म होने वाला है. इस त्योहार में अष्टमी और नवमी तिथि का बेहद महत्व होता है. नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है. मां का ये स्वरूप भक्तों को सिद्धि प्राप्त कराता है. नवमी के दिन मां को प्रसन्न करने के लिए पूरी विधि के साथ पूजा की जाती है. इस दिन कन्या पूजन करना काफी शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं आप कैसे कर सकते हैं कन्या पूजन और क्या है इसका शुभ मुहूर्त.
कन्या का शुभ मुहूर्त नवमी तिथि 13 अक्टूबर रात 8 बजकर 7 मिनट से लेकर 14 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 52 मिनट तक रहेगी. कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 11: 43 बजे से लेकर 12: 30 मिनट तक अभिजित मुहूर्त में रहेगा. इसके अतिरिक्त अमृत काल और ब्रह्म मुहूर्त में पूजा करना काफी शुभ माना गया है.
कन्या पूजन के लिए जरूरी चीजें और बातें-
1. जल- कन्याओं के पैर धोने के लिए साफ जल या फिर गंगाजल आप जरूर रखे.
2. साफ कपड़ा- कन्याओं के पैर को धोने के बाद उन्हें पोछने के लिए साफ कपड़े अपने पास रखें.
3. रोली- कन्याओं के माथे पर तिलक लगाने के लिए रोली जरूरी लें.
4. चावल- तिलक के साथ कन्याओं के माथे पर चावल भी लगाएं.
5. फूल- कन्या पूजा के दौरान कन्याओं पर फूल भी चढ़ाएं.
6. चुन्नी- पूजा में कन्याओं को चुन्नी भी उढ़ाई जाती है.
7. कलावा- कन्याओं के हाथों में फिर कलावा आप बांधे.
8. भोजन- कन्याओं के लिए खाने में हलवा, पूड़ी, चने आदि बनाइए.
9. फल- कन्याओं को श्रद्धानुसार आप फल खिलाए.
10. मिठाई- आप फल के साथ-साथ मिठाई भी दे सकते हैं.
भोजन के बाद अब कन्याओं को दक्षिणा दीजिए. इसके लिए आप इन सभी चीजों का पहले से ही इंतजाम कर लीजिए. कन्याओं को दक्षिणा देने से मां दुर्गा की खास कृपा आप सभी पर होती है.