Hindi English
Login

नेजल वैक्सीन ट्रायल को मिली मंजूरी, बूस्टर डोज में होगी इस्तेमाल

कोरोना महामारी के खिलाफ जंग को आगे बढ़ाते हुए अब भारत में 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है. ऐसे में अब भारत में नेजल वैक्सीन के ट्रायल की भी इजाजत दे दी गई हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 05 January 2022

कोरोना महामारी के खिलाफ जंग को आगे बढ़ाते हुए अब भारत में 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है. इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. वहीं रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी 2022 से शुरू हुआ जबकि टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू हुआ. इसके साथ-साथ भारत में नेजल वैक्सीन (नाक के जरिए दी जाने वाली वैक्सीन) के ट्रायल की इजाजत दे दी गई है. भारत के औषधि महानियंत्रक की विषय विशेषज्ञ समिति ने भारत बायोटेक को यह अनुमति दी है. परीक्षण सफल होने के बाद, नाक के टीके को बूस्टर खुराक के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-ग्लेन मैक्सवेल हुए कोरोना पॉजिटिव, BBL पर मंडराया संक्रमण का खतरा

बच्चों का टीकाकरण 

दिल्ली ने हाल ही में अपनी 18+ आबादी का 100 प्रतिशत टीकाकरण पूरा किया है, लेकिन कोरोनो वायरस के खिलाफ 15-18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए गति प्राप्त करना अभी बाकी है. पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश जैसे राज्य जिनकी 15-18 आयु वर्ग में बड़ी आबादी है, वे भी विशेष समूह टीकाकरण अभियान में पिछड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- बलरामपुर: सपा नेता फिरोज खान उर्फ पप्पू की गाला रेतकर हत्या

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने नवीनतम बुलेटिन में बताया कि 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के 81 बच्चों को दो दिनों में पहला शॉट मिला है. इस बीच, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज बुधवार को 147.72 करोड़ को पार कर गया. मंगलवार शाम 7 बजे तक 87 लाख से अधिक वैक्सीन की खुराक पिलाई गई. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.