नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालम्पिक2020 के फाइनल में पहुंची टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल को बधाई दी और कहा कि उनकी उपलब्धियों ने पूरे देश को प्रेरित (motivate) किया है.
नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालम्पिक2020 के फाइनल में पहुंची टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल को बधाई दी और कहा कि उनकी उपलब्धियों ने पूरे देश को प्रेरित (motivate) किया है. टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने दुनिया की तीसरे नंबर की चीनी खिलाड़ी को हराकर पैरालम्पिक खेलों के फाइनल में प्रवेश किया है. ये कारनामा करने वाली वो पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गयी हैं. सेमीफाइनल में भाविना पटेल (Bhavina Patel) ने चीन की झेंग मियाओ को 3-2 से हराया. भाविना पटेल ने सेमीफाइनल मुकाबला 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से जीता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट के जरिये भाविना को बधाई दी है, उन्होंने ट्वीट में लिखा,"बहुत-बहुत बधाई भाविना पटेल" आपने टोक्यो पैरालम्पिक में शानदार प्रदर्शन किया है. पूरा देश आपकी सफलता के लिए प्रार्थना कर रहा है और कल के मुकाबले में भी आपके साथ खड़ा रहेगा. आप बिना किसी दबाव के अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करें. आपकी खेल भावना हर किसी को प्रेरित करती है."
ये सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के बाद भारत की पहली गोल्डन गर्ल बनने का मौका मिल रहा है. क्युकि इससे पहले कोई भी भारतीय महिला ओलंपिक या पैरालंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने का कारनामा नहीं कर सकी है. भाविना के पास भारत की पहली गोल्डन गर्ल बनने का मौका है.आपको बता दें 2016 में रियो ओलंपिक में पीवी सिंधु (PV Sindhu) और पैरालंपिक में दीपा मलिक (Deepa Malik) ने सिल्वर मेडल जीता था, जबकि दोनों खिलाड़ी फाइनल मुकाबला हार गई थीं.
बता दें भाविनाबेन पटेल वो खिलाड़ी हैं जिन्हे 12 महीने की उम्र में पोलियो हो गया था, पैरालम्पिक टेबल टेनिस में कुल 11 कैटेगरी होती हैं. जिसमें कैटेगरी 1 से 5 तक के एथलीट व्हीलचेयर पर खेलते हैं. क्लास 6 से 10 तक के एथलीट खड़े होकर खेल सकते हैं. क्लास-11 के एथलीटों में मानसिक समस्या होती है. भारत की भाविनाबेन पटेल ने भी व्हीचेयर के सहारे फाइनल तक का सफर तय किया है.