मसूरी में बैलून गैस से भरे सिलेंडर में विस्फोट होने से एक गुब्बारा विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज से पूरा इलाका दहल उठा.
मसूरी शहर के कुलदी में बैलून गैस से भरे सिलेंडर में विस्फोट होने से एक गुब्बारा विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज से पूरा इलाका दहल उठा. हादसे में गुब्बारा बेचने वाला एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. विस्फोट से आसपास के घरों के शीशे भी क्षतिग्रस्त हो गए.
यह भी पढ़ें:Odisha: शख्स ने कुल्हाड़ी से काटा 8 साल की बच्ची का गला, हाथ में लेकर गांव में घूमा
घटना में घायल हुए युवकों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में एडमिट कराया. उपचार के बाद डॉक्टरों ने युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया. कुलदी के समर हाउस के पास एक होटल की छत पर गुब्बारे बेच रहे 19 वर्षीय सुरेंद्र सिंह का बेटा अरविंद कुमार गुब्बारा भर रहा था तभी अचानक गैस सिलेंडर में गुब्बारा फट गया.
यह भी पढ़ें:RRR Review: सिनेमाघरों में रिलीज हुई RRR, यूजर्स से मिल रहे है जबरदस्त रिव्यू
इससे युवक का एक पैर घटना स्थल से करीब दो सौ फीट दूर जाकर गिर गया. गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में कपड़े में लपेट कर अस्पताल ले जाया गया. विस्फोट से आसपास के घरों के शीशे और पानी की टंकियां क्षतिग्रस्त हो गईं. कुछ देर तक किसी को समझ नहीं आया कि हुआ क्या है. उप जिला अस्पताल मसूरी के सीएमएस यतींद्र सिंह ने बताया कि हादसा गुब्बारे में गैस से भरे सिलेंडर के फटने से हुआ.