Story Content
मुंबई, 13 सितंबर (भाषा) अभिनेता विद्युत जामवाल ने सोमवार को फैशन डिजाइनर महतानी से सगाई करने की घोषणा की थी. ‘कमांडो’ फिल्म से मशहूर हुए अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर महतानी के साथ तस्वीरें साझा कर सगाई की जानकारी दी है. इस पोस्ट के अनुसार दोनों ने एक सितंबर को सगाई की है.
आपको बता दें अभिनेता विद्युत जामवाल ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं हैं, जिनमें से एक तस्वीर में दोनों लोग चट्टान पर चढ़ते नजर आ रहे हैं जबकि दूसरे तस्वीर में यह प्रेमी जोड़ा ताज महल के सामने खड़ा है. अभिनेता विद्युत जामवाल (40) ने लिखा, ‘‘ कमांडो के तरीके से सगाई की है. 01/09/2021.
महतानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन्हीं तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘उन्हें और ज्यादा इंतजार नहीं करा सकती थी. मैंने 01/09/2021 को हां कर दिया.’’ जामवाल ‘सनक’ और ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2’ में नजर आने वाले हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.