Hindi English
Login

मुंबई इंडियंस ने पांचवीं बार जीता IPL का खिताब, पावरप्ले में ही लिख गई थी दिल्ली की हार की स्क्रिप्ट

दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 157 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मुंबई ने 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खेल - 11 November 2020

IPL के इतिहास में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पांचवीं बार चैंपियन बन गई है। मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली (Delhi Capitals) को 5 विकेट से मात देकर खिताब पर कब्जा कर लिया। आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार आईपीएल (IPL 2020) के फाइनल में पहुंची थी। मुंबई की जीत में गेंदबाजों ने सबसे बड़ा योगदान दिया, क्योंकि ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और कुल्टर नाइल की घातक गेंदबाजी की बदौलत ही दिल्ली की टीम मुंबई को सिर्फ 157 रनों का लक्ष्य दे पाई थी, जो फाइनल के लिहाज से मुंबई जैसी टीम के सामने नाकाफी था।

वैसे तो मुंबई की जीत की आधी स्क्रिप्ट उसी वक्त लिख गई थी, जब मैच की पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने दिल्ली के ओपनर बल्लेबाजी मार्कस स्टॉयनिस को आउट किया। इसके बाद सिर्फ 16 के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट ने अजिंक्य रहाणे को भी पवेलियन भेज दिया। दिल्ली को शुरुआती झटके लगने का सिलसिला यहीं नहीं थमा और पारी के चौथे ओवर में जयंत यादव ने शिखर धवन को भी बोल्ड कर दिया। 22 रन के स्कोर पर दिल्ली के 3 खिलाड़ी आउट हो गए थे। वो तो शुक्र है कि कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की अहम साझेदारी और आखिरी पांच ओवर में बेहतरीन फिनिश के साथ दिल्ली का स्कोर 150 के पार जा सका।


रोहित ने खेली कप्तानी पारी

जवाब में मुंबई की टीम की शुरुआत अच्छी रही और क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। क्विंटन डिकॉक टीम को जीत दिलाने की कुछ ज्यादा ही जल्दी कर बैठे और 20 रन के निजी स्कोर पर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। डिकॉक ने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए जीत में 68 रनों का योगदान दिया। रोहित ने 51 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए। क्विंटन डिकॉक के आउट होने के बाद रोहित का साथ देने सूर्यकुमार यादव आए, जिन्होंने 20 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली। 

मार्कस स्टॉयनिस के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

कल के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज मार्कस स्टॉयनिस के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। दरअसल, आईपीएल के पिछले 12 सीजन में कभी ऐसा नहीं हुआ कि फाइनल मुकाबले में कोई खिलाड़ी मैच की पहली गेंद पर आउट हो गया, लेकिन मार्कस स्टॉयनिस ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ट्रेंट बोल्ट की अचानक उछाल वाली घातक आउट स्विंग गेंद को स्टॉयनिस पढ़ नहीं पाए और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए ऋषभ पंत के हाथों में चली गई।

2015 विश्व कप फाइनल की याद हुई ताजा

आईपीएल 2020 के फाइनल ने एकदम से 2015 विश्व कप के फाइनल की याद दिला दी, जहां ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच की पहली ही गेंद पर ब्रैंडन मैक्कुलम अपना विकेट गंवा बैठे थे और देखते ही देखते 39 रन पर न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद से ही मैच एकतरफा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में चला गया था। 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.