Story Content
मुंबई के परेल इलाके में एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई है. इमारत में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि यह आग अविघना के अपार्टमेंट में लगी थी. इस इमारत में कई होई प्रोफाइल लोग और व्यवसायी रहते हैं. फिलहाल अभी इस आग में जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है. आसपास के इलाकों से दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस इमारत में कितने लोग फंसे हुए हैं. जिस इमारत में आग लगी वह 60 मंजिला है.
#Mumbai: A 30-year old panicked man Arun Tiwari, who tried to save himself from the fire on the 19th floor of the 61-storeyed Avigna Park, fell to his death, #BMC Disaster Control said. pic.twitter.com/E4rPQszcvq
— Mohan Raut (@tweet_mohn) October 22, 2021
ये भी पढ़ें:-Bangladesh: रोहिंग्या रिफ्यूजी कैंप में फायरिंग, 7 लोगों की मौत
यही नहीं यह आग इतनी भीषण है कि इमारत से निकलता धुंआ कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है. चूंकि यह बिल्डिंग रेजिडेंशियल है, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बिल्डिंग में लोगों के फंसे होने की आशंका है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.