यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सीएम योगी ने यूपी में 3 दिनों के राजकीय शोक का ऐलान कर दिया है. वहीं नेता जी के निधन पर बिहार सरकार ने भी एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया.
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सोमवार, 10 अक्तूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. मुलायम सिंह यादव ने अपने परिवार के लोगों की मौजूदगी में 82 साल की उम्र में आखिरी सांसें लीं. कुछ दिनों से मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक बनी हुई थी. उनका मेदांता में इलाज चल रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह गंभीर स्थिति में ICU में भर्ती थे.
दिग्गज नेताओं ने निधन पर जताया दुख
मुलायम सिंह यादव के निधन पर पीएम मोदी, प्रियंका गांधी, सीएम योगी, रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सुहेलदेव पार्टी चीफ ओम प्रकाश राजभर जैसे तमाम दिग्गज नेताओं ने शोक प्रकट किया है.
यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सीएम योगी ने यूपी में 3 दिनों के राजकीय शोक का ऐलान कर दिया है. वहीं मुलायम के निधन पर बिहार सरकार ने भी एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया.
झुकाया गया सपा का झंडा
सपा संस्थापक के निधन के बाद बाद मैनपुरी में स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर लगा झंडा झुका दिया गया है. मुलायम सिंह यादव ने 1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना की थी.
सीएम योगी अखिलेश यादव से फोन पर की बात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव और राम गोपाल यादव से फोन पर बात कर संवेदना व्यक्त की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए कहा, 'उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदाई है. उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ एवं संघर्षशील युग का अंत हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा.'
पीएम मोदी ने संवेदना व्यक्त की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेता जी के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि, "मुलायम सिंह यादव जी ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई. वह आपात काल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे. रक्षा मंत्री के रूप में, उन्होंने एक मजबूत भारत के लिए काम किया. उनके संसदीय हस्तक्षेप व्यावहारिक थे और वह राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे."
"हे ईश्वर आज तेरे दर पर मेरे भगवान जा रहे हैं! उनका ख्याल रखना."
सपा नेता और मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेंद्र यादव ने ट्विटर पर एक भावुक पोस्टर ट्वीट किया. पोस्टर मुलायम सिंह यादव की तस्वीर है जिसपर लिखा है, "हे ईश्वर आज तेरे दर पर मेरे भगवान जा रहे हैं! उनका ख्याल रखना."
अंतिम दर्शन की तैयारी पूरी
नेता जी के आवास पर अंतिम दर्शन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. सैफई के लोग और समर्थक मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं. आ रही खबर के मुताबिक कुछ ही देर में अखिलेश यादव पार्थिव शरीर के साथ घर पहुंचेंगे, जहां नेता जी को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
मुलायम सिंह को याद करके भावुक हुए लालू
मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए राजद प्रमुख लालू यादव भावुक हो गए. उन्होंने कहा, " हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति दें. वे बड़े आदमी, बड़े भाई थे."