सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की ज्यादा तबीयत खराब होने से मेदाता अस्पताल की क्रीटिकल केयर यूनिट(सीयूयू) में भर्ती हैं. विशेषज्ञों की टीम उनका इलाज कर रही है. बताया जा रहा है मेदाता मगलवार यानी की आज मुलायम सिंह कि अस्पताल हेल्थ की बुलेटीन जारी कर सकता है
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत नाजुक होने से वह मेदांता अस्पताल की क्रीटिकल केयर यूनिट(सीयूयू) में भर्ती हैं. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में विशेषज्ञों की टीम उनका इलाज कर रही है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (82) को लगातार तीसरे दिन लाइफ सपोर्ट यानी की वेंटिलेटर पर हैं. बताया जा रहा है, मेदांता मंगलवार को यानी की आज मुलायम सिंह कि अस्पताल हेल्थ बुलेटीन जारी कर सकता है.
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: DG जेल हेमंत लोहिया की गला रेतकर हत्या, आतंकी संगठन दी चेतावनी, कहीं भी किसी पर हो सकता है हमला
आपको बता दें कि, मुलायम सिंह यादव का 22 अगस्त से अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्हें जुलाई में भी तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल ने एक बयान में कहा, मुलायम सिंह अभी अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती हैं और विशेषज्ञों की एक टीम उनका इलाज कर रही है. मुलायम सिंह की तबीयत नाजुक होने की खराब होने की खबर सुनकर बेटे, अखिलेश यादव, बहू डिंपल यादव और भाई शिवपाल यादव रविवार को अस्पताल पहुंचे थे. सूत्रों ने बताया कि पार्टी के कुछ कार्यकर्ता भी अस्पताल परिसर पहुंचना शुरु कर दिए थे. लेकिन उन्हें अस्पताल नहीं आने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें- Latest News Google Translation: गूगल ट्रांसलेट ने बंद की सर्विस
सपा ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा था, आदरणीय नेता जी आईसीयू में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है. आप सभी से विनम्र निवेदन है कि कृपया अस्पताल ना आएं. नेताजी के स्वास्थ्य की जानकारी आप लोगों को समय- समय पर दी जाती रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश यादव से बात कर उनके पिता का हालचाल पूछा था. सूत्रों के अनुसार मोदी ने अखिलेश यादव को आश्वासन दिया कि वह हरसंभव मदद और सहायता उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं