कोरोना के बाद जानिए कैसे अपनी चपेट में मरीजों को ले रहा है Black Fungus, नोएडा में भी दे चुका है अब दस्तक.
कोरोना (Coronavirus) का कहर क्या कम था जो अब ब्लैक फंगस (Black Fungus) की बीमारी अपने पैर पसारती हुई नजर आ रही है. जब लोग कोरोना को हरा देते हैं तो इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आ जाते हैं. देश के कई राज्यों में इसके मामले देखने को मिले हैं. अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में स्थिति और भी भयानक हो गई है. यहां पर भी ब्लैक फंगस के मरीज देखने को मिले हैं.
गौतम बुद्ध नगर पर ब्लैक फंगस बीमारी का कहर दिखाई दे रहा है. यहां के कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस से पीड़ित कुछ मरीज इलाज के लिए भर्ती हुए हैं. नोएडा के कैलाश अस्पताल में भी इस तरह से एक मरीज को भर्ती कराया गया है. इस बारे में बात करते हुए कैलाश अस्पताल के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि नोएडा के बरौला गांव के रहने वाले मांगेराम कोरोना से तो ठीक हो चुके थे लेकिन उनकी आंखों की रोशनी कम होने लगी. ऐसे में उन्हें मेरठ के एक मेडिकल कॉलेज मे भेजा गया था. वहां मरीज की हालत गंभीर होने के बाद उसे नोएडा के कैलाश अस्पातल में भर्ती करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: Sputnik V Vaccine का जानिए कब से होने वाला है इस्तेमाल, इतने रुपये की मिलेगी ये वैक्सीन
जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में ब्लैग फंगस संदिग्द्ध बीमारी के 6 मरीज हैं. शारदा अस्पताल में 2 मरीज बताए जा रहे हैं. रेमेडिसिविर के लिए बीमार व्यक्ति के परिजनों को भटकना पड़ रहा था. उसी तरह से अब ब्लैक फंगस बीमारी के परिवार भटक रहे हैं. ब्लैक फंगस के मरीज को लगने वाला इंजेक्सन जैसे Liposomal amphotericine B बाजार में नहीं मिल रहा है. देश में इस वक्त सभी बड़े शहरों में इस इंजेक्शन की भारी कमी देखने को मिल रही है.
ब्लैक फंगस के चलते मरीजों की हो जाती है मौत!
इस मामले में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजे सिंह ने अपनी बात रखते हुए बताया कि काले फंगस की जांच के लिए मरीज की छाती और सिर का सीटी स्कैन किया जाता है. इसके अंदर सीटी स्कैन में छाती या सिर में कालापन नजर आता है. ज्यादातर किडनी, हाई शुगर लेवल. किडनी के मरीजों में इसका असर काफी ज्यादा पड़ता है. इस बीमारी के चलते कई मरीजों की आंखों की रोशनी चली जाती है. यहां तक की मरीजों के जबड़े और नाक की हड्डी गल जाती है. यदि समय रहते संक्रमण पर नियंत्रण न पाया तो इससे मरीज की मौत भी हो सकती है.
संक्रमण के ये है लक्षण
- आंखे और नाक का लाल होना
- सिरदर्द
-खांसी
-सांस लेने में परेशानी
-खून की उल्टी
-मानसिक स्थिति में बदलाव
ये भी पढ़े:Coronavirus: देश में एक बार फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में हुई 4,126 मौतें
ब्लैक फंगस से बचने के उपाय
- अपने ब्लड शुगर लेवल को सही रखें.
- जरूरत पड़ने पर स्टेरॉयडस ध्यान से लें.
- ऑक्सीजन थेरेपी कै वक्त साफ पानी का प्रयोग करें.
- एंटीबायोटिक्स और एंटीफंगल दवाइयों सावधानी के साथ लें.
- जब भी बाहर जाएं मास्क जरूर लगाएं.
- गार्डन में काम करते वक्त जूते दस्ताने जरूर पहनें.
- बीमार हालत होने पर तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करें.