Story Content
भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए है. वहीं आजमगढ़ की एक रैली को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने इस बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें:अखिलेश ने किया ऐलान, बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने थामा सपा का हाथ
क्या रहा पूरा मामला
रीता बहुगुणा जोशी के बेटे सपा में शामिल हुए, इस दौरान आजमगढ़ में अखिलेश यादव ने एक रैली को सबोधित करते हुए कहा कि, हाल ही में उन्होंने सपा प्रमुख से मुलाकात की थी. वहीं अखिलेश यादव का कहना है कि, भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए है. इनके आने से पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा वहीं दूसरी ओर यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उनका कहना है की जो लोग गर्मी दिखा रहे थे वह छः चरणों में ही ठंडे पड़ गए है. छठे चरण में ही समाजवादी पार्टी ने छक्के छुड़ा दिए है.
यह भी पढ़ें:अब मदर डेयरी ने दूध के रेट बढ़ाए, जानिए नई कीमतें
अखिलेश यादव ने बेरोजगारी को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लिया
इससे पहले भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मऊ के कोपागंज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि यहां पर जो हजारों की संख्या में नौजवान आएं हैं वो योगी आदित्यनाथ को 10 तारीख को वापस मठ भेजेगे. इसके साथ ही अखिलेश ने छुट्टा पशुओं और बेरोजगारी को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लिया था. आज प्रचार का आखिरी दिन है आजमगढ़ की दसों सीटें जिताने के लिए अपील करने आया हूं. 5 साल तक बीजेपी सरकार में युवाओं को इंतजार करना पड़ा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.