MP News: मध्य प्रदेश में भी बजरंग दल पर कांग्रेस लगाएगी बैन? दिग्विजय सिंह बोले-'अगर सरकाई आई तो..'

MP Politics: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बजरंग दल पर बैन लगाने वाले सवाल पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद बैन नहीं लगेगा.

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
  • 251
  • 0

Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को होने में अभी कई महीने का समय है. लेकिन पार्टियों के चुनावी वादों पर अभी से चर्चा शुरु हो गई है. राज्य के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) से पत्रकारों ने सवाल किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद क्या राज्य में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा देंगे? इस पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगेगा. 

बजरंग दल के बैन पर क्या बोले दिग्विजय सिंह

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि, हम बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे (अगर हम मध्य प्रदेश में चुनाव जीतते हैं) क्योंकि बजरंग दल में कुछ अच्छे लोग भी हो सकते है. लेकिन हम दंगों या हिंसा में शामिल किसी को भी नहीं बख्शेंगे.

दिग्विजय सिंह ने EVM पर उठाए सवाल 

कांग्रेस नेता ने EVM का मुद्दा उठाते हुए कहा कि EVM को लेकर हमारे कुछ प्रश्न है जिनका उत्तर चुनाव आयोग नहीं दे रहा है. हम चाहते हैं कि इन प्रश्नों का जवाब दिया जाए.

सीएम शिवराज चौहान पर साधा निशाना 

इस दौरान उन्होंने बीजेपी और सीएम शिवराज चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) पर निशाना साधा.  उन्होंने कहा कि "भारतीय संविधान के आधार पर ही ये देश चलेगा. जो लोग संविधान की शपथ लेकर आज पद पर बैठे हैं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अगर हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं तो पहले उनको अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए." पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने भारतीय संविधान की शपथ ली है या हिंदू राष्ट्र की शपथ ली है?


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT