इसके बाद मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस की अध्यक्षता वाली हाईपॉवर कमेटी ने अहम बदलाव किया है. अब कॉलेज में प्रवेश लेने पर बेटियों को दो किश्त में भुगतान होगा.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महत्वकांक्षी लाड़ली लक्ष्मी योजना में दी जाने वाली राशि में एक परिवर्तन किया है. इस योजना के तहत लड़कियों को एक के बजाय दो किश्तों में 25 हजार रुपए की राशि मिलेगी.
ये भी पढ़ें:- इजरायल में आतंकी हमला, तीन मासूमों की मौत, हमलावरों की तलाश जारी
जानकारी के मुताबिक सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने पर स्कॉलरशिप के लिए एक ही बार में 25 हजार रुपए का भुगतान नहीं किया जाएगा. इसे दो बार में डाली जाएगी.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल की तैयारी पूरी, 7 मई से होगी आधुनिक कोच की डिलिवरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरुआत साल 2007 में हुई थी. इसमें तय हुआ था कि कॉलेज में एडमिशन के वक्त पूरे 25 हजार रुपए एक साथ भरे जाएंगे, लेकिन हाल ही में वित्त विभाग ने एकमुश्त खाते में 25 हजार रुपए के भुगतान पर आपत्ति ली थी. इसके बाद मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस की अध्यक्षता वाली हाईपॉवर कमेटी ने अहम बदलाव किया है. अब कॉलेज में प्रवेश लेने पर बेटियों को दो किश्त में भुगतान होगा.