MP Elections 2023: MP में BJP को बड़ा झटका, वीरेंद्र रघुवंशी ने दिया इस्तीफा, सिंधिया पर लगाए बड़ा आरोप

MP Assembly Elections 2023: BJP से नाराज चल रहे कोलारस के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी के समस्त पदों से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के कई नेताओं पर बड़ा आरोप भी लगाया है.

वीरेंद्र रघुवंशी
  • 411
  • 0

MP News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल BJP से नाराज चल रहे कोलारस के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी के समस्त पदों से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के कई नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया है. जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके खास मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और महेंद्र सिंह सिसोदिया के नाम शामिल हैं. 

3 साल के कार्यकाल पर जताया असंतोष 

विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बीजेपी से इस्तीफा देते हुए 3 साल के कार्यकाल पर असंतोष जताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के 3 साल के कार्यकाल में कोलारस में भ्रष्ट्र अधिकारियों की नियुक्ति की गई. जिसकी शिकायत सीएम शिवराज चौहान और पार्टी के बड़े नेताओं से की गई लेकिन पार्टी ने कोई भी एक्शन नहीं लिया. 

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर लगाया बड़ा आरोप 

विधायक ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति में बदलाव आ गया है. उनके भ्रष्ट मंत्रियों की वजह से वो बीजेपी से इस्तीफा दे रहे हैं. विधायक के इस आक्रामक तेवर के चलते कयास लगाया जा रहा है कि वह भविष्य में कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.

हालांकि रघुवंशी ने अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया है कि वह किसी पार्टी में शामिल होंगे या नहीं. माना जा रहा है. माना जा रहा है कि अगर रघुवंशी कांग्रेस पार्टी को जॉइन करते हैं तो वह शिवपुर से चुनाव मैदान में ताल ठोक सकते हैं. 

क्यो बोले वीरेंद्र रघुवंशी 

विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि, वे कांग्रेस में पार्टी में ज्योतिरादित्य सिंधिया की से दुखी होकर बीजेपी जॉइन की थी. लेकिन कुछ समय ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ गए. जिसकी वजह से उन्हें भाजपा छोड़नी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि सिंधिया के समर्थक मंत्री विकास कार्य करने में बांधा डालते हैं. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT