MP: ग्वालियर-इंदौर इंटरसिटी ट्रेन में फंसे 300 लोग, सड़क मार्ग भी बंद

ग्वालियर-इंदौर इंटरसिटी में 300 से अधिक यात्री फंसे हुए हैं. ग्वालियर चंबल क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से रेल यातायात भी पूरी तरह से प्रभावित हो गया है.

  • 2696
  • 0

ग्वालियर-इंदौर इंटरसिटी में 300 से अधिक यात्री फंसे हुए हैं. ग्वालियर चंबल क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से रेल यातायात भी पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. ग्वालियर-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस 11 को शिवपुरी के पदरखेड़ा रेलवे स्टेशन पर रोका गया है. पटरियों पर पानी भर जाने से रेल की पटरियां पानी में डूब गईं.

300 से अधिक यात्रियों के फंसे होने की खबर है.  ग्वालियर-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में 300 से अधिक यात्री फंसे हुए हैं. रेलवे ने उन्हें खाना मुहैया कराया है. पार्वती नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण मोहना में ग्वालियर और शिवपुरी के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. यात्री सड़क मार्ग से भी ग्वालियर नहीं लौट पा रहे हैं.

सड़क भी बंद, यात्री कैसे पहुंचेंगे घर

ग्वालियर-इंदौर-रतलाम इंटरसिटी एक्सप्रेस सोमवार शाम साढ़े सात बजे ग्वालियर से इंदौर के लिए रवाना हुई. ट्रेन में 300 से ज्यादा यात्री सवार हैं. यह ट्रेन करीब दो घंटे में शिवपुरी पहुंच गई, लेकिन उससे पहले बारिश ने ट्रेन का रास्ता रोक दिया. चार दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं. अगर यही स्थिति बनी रही तो इलाके के हालात और खराब हो सकते हैं. शिवपुरी और गुना के बीच पटरी पर एक नदी बन गई है. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT