आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति पर ये आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अटॉर्नी जनरल के साथ व्यापारिक सौदों के एक जांच-पड़ताल में जारी समन का कोई ठोस उत्तर नहीं दे पाए है.
सत्ता गंवाने के बाद भी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमेशा सुर्खियों में बने रहते है. अटॉर्नी जनरल के खिलाफ कानूनी तौर पर चल रही उनकी लड़ाई में सोमवार को जज ने डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट की अवमानना का दोषी करार दिया है और जुर्माना भी लगाया है.
ये भी पढ़ें:- Gurugram: तेज आंधी चलने के बाद 5 किमी तक फैली आग, मौके पर पहुंची 300 दमकल गाड़ियां
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति पर ये आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अटॉर्नी जनरल के साथ व्यापारिक सौदों के एक जांच-पड़ताल में जारी समन का कोई ठोस उत्तर नहीं दे पाए है. जिसके बाद कोर्ट के रियल जज ने ट्रंप पर हर दिन 10 हजार डॉलर यानी कि लगभग 7.6 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.
ये भी पढ़ें:- बिहार में हो रहा है बड़ा सियासी खेला, तेज प्रताप यादव देंगे आरजेडी से इस्तीफा
इस पूरे मामले की जांच में यह पता चला है कि ट्रंप के संगठन ने दिए गए आंकड़ों के साथ कुछ छेड़छाड़ किया है और साथ ही साथ रियल एस्टेट में टैक्स को कम करने के इरादे से लोन कवरेज को अपने अनुसार बदल दिया है. इस केस में अटॉर्नी जनरल की जीत लगभग तय है.