मच्छरों से इस वक्त बहुत सारे लोग परेशान हैं. कई बार खास मच्छर की एक बाइट भी स्वस्थ से स्वस्थ इंसान को मौत के मुहाने तक पहुंचा देती है.
मच्छरों से इस वक्त बहुत सारे लोग परेशान हैं. कई बार खास मच्छर की एक बाइट भी स्वस्थ से स्वस्थ इंसान को मौत के मुहाने तक पहुंचा देती है. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा चुका है कि दुनिया में जो जानवर इंसानों की सबसे ज्यादा जान लेता है, वो मच्छर ही है. आपने इस जीव के बारे में एक से एक दिलचस्प तथ्य सुने होंगे, लेकिन हम आपको एक शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी ज़िंदगी मच्छरों ने खराब कर दी.
खतरनाक मच्छर
आपने मच्छरों से होने वाली तमाम बीमारियों के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन शायद ही कोई ऐसा खतरनाक मच्छर होगा, जो इंसान को 30 ऑपरेशन कराने पर मजबूर कर दे और 4 हफ्ते तक कोमा में डाल दे. जर्मनी के रहने वाले सेबस्टियन रोत्श्के को एक एशियाई बाघ प्रजाति ने काट लिया और उसे लगभग मौत के घाट उतार दिया.