Story Content
भारत में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार के बीच कई अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार मच रहा है. वहीं, देश में दूसरे दिन आज 3 लाख से अधिक रिकॉर्ड नए केस सामने आए हैं. साथ ही मौतों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़े:covid: कोरोना के अधिकतर मरीज अनजाने में कर रहे हैं ये गलती, जान को हो सकता है खतरा
पिछले 24 घंटे में कोरोना के इतने मामले आए सामने
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3.32 लाख से अधिक मामले सामने आने के साथ एक्टिव मामलों का आंकड़े 24.21 लाख के पार पहुंच गया है. जबकि बीते 24 घंटे में 2250 से अधिक कोरोना मरीजों के दम तोड़ने के साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1,86,928 हो गई है. देश में लगातार बढ़ते मामलों के बीच कोविड-19 से ठीक होने की दर गिरकर 84 प्रतिशत हो गई है.
बता दें कि भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों के मुकाबले कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार गिरावट आ रही है. देश में पिछले कई दिनों से एक दिन में रिकॉर्ड किसी भी देश में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं.
बीते 24 घंटे में आए कुल केस: 3,32,503
बीते 24 घंटे में हुई कुल मौते: 2,256
भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा:1,62,57,309
भारत में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा:1,36,41,606
कोरोना संकट पर पीएम मोदी आज करेंगे बैठक
देश में कोरोना वायरस के कारण बेकाबू होते हालात , चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था और दर-दर भटकते मरीजों के बीच आज कई अहम बैठके होनी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोरोना के मद्देनज़र कई अहम बैठकों की अगुवाई करेंगे. जिसमें कोरोना की ताजा लहर, ऑक्सीजन की कमी के संकट और अन्य मसलों पर चर्चा की जाएगी.
मुंबई के अस्पताल में लगी आग, 13 कोरोना मरीजों की मौत
कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र के अस्पतालों में एक के बाद एक बड़े हादसे हो रहे हैं. नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन लीकेज की वजह से अभी 22 कोरोना मरीजों की मौत का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि मुंबई के विरार स्थित विजय बल्लभ अस्पताल में आग लग गई. इस हादसे में 13 कोरोना मरीजों की जलकर मौत हो गई.फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक अस्पताल के आईसीयू में 17 मरीजों का इलाज चल रहा था, सुबह सवा तीन बजे शार्ट सर्किट से आग लगी, साढ़े पांच बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.
ये भी पढ़े:कोरोना की दूसरी लहर साबित हो रही है पहले से भी घातक, जानिए लक्षण और संकेत
कोविड अस्पताल हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के पालघर में कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने को अपनी मंजूरी दी
Comments
Add a Comment:
No comments available.