गैंगस्टर गोल्डी बरार को हिरासत में लिए जाने पर मूसेवाला पिता ने कही बड़ी बात

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बरार को अमेरिका में हिरासत में लिया गया है. इसका मूसेवाला के पिता ने स्वागत किया है.

  • 534
  • 0

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बरार को अमेरिका में हिरासत में लिया गया है. इसका मूसेवाला के पिता ने स्वागत किया है. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि उन्हें मीडिया से इस खबर के बारे में जानकारी मिली है, वो इसका स्वागत करते हैं. वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी गैंगस्टर गोल्डी बरार (Goldy Brar) को कैलिफोर्निया में अमेरिकी पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर खुशी जताई है. भगवंत मान ने कहा कि उसे भारत लाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

मूसेवाला के पिता ने कही ये बात 

पंजाब के मनसा में सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि उनको अभी तक घटना की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. मीडिया से उनको इस बारे में पता चला है. अगर ये सच है तो वो इसका स्वागत करते हैं. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि गोल्डी बरार बहुत जल्द पंजाब पुलिस की हिरासत में दिखाई देगा. 

मई में हुई थी मूसेवाला की हत्या

बता दें कि पंजाबी भाषा का मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला को 29 मई, 2022 को पंजाब के मानसा में गोलियां मारकर हत्याकर दी गई थीं. इस घटना में उनकी मौत हो गई थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबर सतिंदरजीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी बरार ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. 

बलकौर सिंह ने कि थी 2 करोड़ के इनाम की पेशकश 

मालूम हो की सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने गुरुवार को गैंगस्टर गोल्डी बरार की गिरफ्तारी को लेकर केंन्द्र सरकार से अपील की थी कि गोल्डी बरार की सूचना देकर पकडवाने वाले को 2 करोड़ रुपए इनाम की घोषणा की जाए. उन्होंने कहा यह भी कहा था कि अगर सरकार यह इनाम नहीं दे पाती है तो खुद भुगतान करने की पेशकश की थी.

जान लें कि सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार पंजाब के श्रीमुक्तसर साहिब का रहने वाला है. वह साल 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था. भारत सरकार उसको वापस देश लाने के प्रयास कर रही है.  गोल्डी बरार पर मूसेवाला की हत्या समेत 16 से अधिक गंभीर मामले का आरोप हैं. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT