Sachin Bishnoi: पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अजरबैजान से भारत लेकर आई है.
Sidhu Moosewala murder case: पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल मुसेवाला के हत्या के आरोपी सचिन बिश्नोई उर्फ सचिन थापन को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने अजरबैजान के बाकू से एजेंसियों के माध्यम से भारत वापस लाया गया है. कुछ दिन पहली ही सचिन को अजरबैजान में हिरासत में लिया गया था. इस खबर की पुष्टि भारतीय विदेश मंत्रालय ने की है.
सचिन ने की थी मूसेवाला के हत्या की प्लानिंग
रविवार को स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के एक एसीपी, दो इंस्पेक्टर समेत करीब चार अधिकारियों की टीम अरजबैजान गई थी. पंजाब पुलिस का कहना है कि मूसेवाला मर्डर में पूरी प्लानिंग सचिन ने ही की थी. उसने ही शूटर्स को हथियार मुहैया कराए थे. सचिन के कई मामलों में वांटेड क्रिमिनल है. उस हत्या फिरौती जैसे संगीन अपराधों में कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं. पंजाब पुलिस ने उसे मूसेवाला मर्डर केस में उसे नामजद आरोपी बनाया है.
लारेंन्स बिश्नोई का भांजा है सचिन
बता दें कि सचिन बिश्नोई लारेंन्स बिश्नोई का भांजा है. स्पेशल सीपी एच.जी.एस. धालीवाल ने बताया कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल द्वारा सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड केआरोपी सचिन बिश्नोई को अज़रबैजान के बाकू से भारत प्रत्यर्पित किया गया.
फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भागा था सचिन
सचिन मूसेवाला की हत्या का प्लान तैयार कर फर्जी पासपोर्ट बनवाकर अजरबैजान भाग गया था. मूसेवाला की हत्या के बाद सचिन ने इंटरनेट मीडिया पर हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी. पुलिस का कहना है कि सचिन के दिल्ली आने के बाद कई मामलों को सुलझाया जाएगा. दिल्ली और पंजाब पुलिस ने सचिन बिश्नोई को लेकर अजरबैजान के अधिकारियों को इनपुट मुहैया कराए थे.
29 मई 2022 को हुई थी मूसेवाला की हत्या
बता दें कि सिद्दू मूसेवाला की हत्या 29 मई 2022 को पंजाब के मंसा जिले में हुई थी. इस हत्या का जिम्मेदारी गैंगस्टर सचिन बिश्नोई ने ली थी. सचिन मूसेवाला की हत्या से पहले 21 अप्रैल 2022 तक भारत में था. इसके बाद फर्जी पासपोर्ट बनवाकर भारत से फरार हो गया था.