Story Content
टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मंचों की टेस्ट सीरीज में बड़ी जीत हासिल की है। वहीं, अब भारतीय खिलाड़ियों का एक नया सफर शुरू हो चुका है। बता दें कि, खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भाग लेने वाले हैं, इसकी शुरुआत 22 मार्च से होगी। इतना ही नहीं आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले ही गुजरात टाइटंस को भी बड़ा झटका लगा है। सूत्रों के मुताबिक, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आगामी आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
ऋषभ पंत खेल में करेंगे वापसी
बता दें कि, मोहम्मद शमी की पिछले महीने ही टखने की सर्जरी हुई है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दमदार खिलाड़ी ऋषभ पंत आईपीएल 2024 के जरिए क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि, पंत को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से ग्रीन सिग्नल भी मिल चुका है। वह साल 2022 दिसंबर में कार दुर्घटना के बाद चोटिल हो गए थे और खेल से दूरी बना ली थी।
BCCI का बड़ा अपडेट
सूत्रों के मुताबिक, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और केवल राहुल को लेकर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि, टखनों की सर्जरी से उबर रहे शमी इस साल सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान वापसी कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि, भारत सितंबर में दो टेस्ट और तीन T20 इंटरनेशनल मैचों के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगा। शमी ने आखिरी बार भारत के लिए पिछला मैच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में खेला था।
शमी वर्ल्ड कप से हुए बाहर
जय शाह ने इंटरव्यू के दौरान यह बताया है कि, 'शमी की सर्जरी हो गई है और वह भारत वापस आ गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए शमी की वापसी की संभावना है। वहीं, राहुल दाहिने जांघ की मांसपेशियों में दर्द की शिकायत के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आखिरी चार मैच नहीं खेल पाए थे।'
Comments
Add a Comment:
No comments available.