Story Content
Google Play Store और Apple Store के खिलाफ आ गया Modi Govt का अपना देसी ऐप स्टोर गूगल (Google) और ऐप्पल (Apple) जैसी दिग्गज कंपनियों को टक्कर देने के लिए भारत सरकार ने कदम उठा लिया है. मोदी सरकार (Modi Govt.) ने ऐप डाउनलोड करने के लिए Google Play Store और Apple Store के खिलाफ अपना देसी ऐप स्टोर लॉन्च कर दिया है. Telecomtalk के मुताबिक भारत सरकार ने देसी ऐप स्टोर (Indian App Store) लॉन्च कर दिया है. Mobile Seva AppStore को अब यूज किया जा सकता है.
Google Play Store और Apple Store का विकल्प है मोबाइल सेवा ऐपस्टोर
केंद्रीय IT मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हाल ही में राज्य सभा को दिए जवाब में बताया कि Google Play Store और Apple Store के विकल्प के तौर पर ही नए Mobile Seva AppStore को लॉन्च किया गया है.
खुद भारत सरकार चलाती है ये App Store
देश में मौजूद डेवलेपर्स को कहा गया है कि देसी Mobile Seva AppStore के लिए भी ऐप तैयार कर सकते हैं. इस ऐप स्टोर को सरकार खुद ही चला रही है.
तमाम सरकारी विभागों के ऐप यहां मौजूद
ये हैं Mobile Seva AppStore के फीचर्स
ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक Mobile Seva AppStore में राज्यों और कैटेगरी के हिसाब से ऐप्स उपलब्ध हैं. यहां मौजूद सभी ऐप्स मुफ्त हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.