Story Content
लोकप्रिय वेब सीरीज मिर्जापुर फेम अभिनेता शाहनवाज प्रधान का निधन हो गया है. 'गुड्डू भैया' के किरदार यानी अभिनेता अली फजल के ससुर के किरदार से मशहूर शाहनवाज का शुक्रवार को अचानक निधन हो गया, जिससे फैन्स और बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अभिनेता को श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं वह अपने एक्टिंग करियर को भी याद करते नजर आ रहे हैं.
शाहनवाज भाई का आखिरी सलाम
56 साल के शाहनवाज प्रधान एक समारोह का हिस्सा बने थे. जहां उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की. इसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि अभिनेता को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. शाहनवाज के को-एक्टर राजेश तैलंग ने सोशल मीडिया के जरिए इस खबर की पुष्टि की है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा, शाहनवाज भाई का आखिरी सलाम आप कितने शानदार इंसान थे और आप कितने बेहतरीन अभिनेता थे. विश्वास नहीं होता कि मिर्जापुर के दौरान मैंने आपके साथ कितना खूबसूरत समय बिताया.
परशुराम गुप्ता का किरदार
शाहनवाज प्रधान मिर्जापुर में गुड्डू भैया के ससुर के रूप में लोकप्रिय हुए. दरअसल, उन्होंने इस सीरीज में श्वेता और श्रिया पिलगांवकर यानी स्वीटी के पिता परशुराम गुप्ता का किरदार निभाया था. हालांकि शाहनवाज इससे पहले 80 के दशक के टीवी सीरियल्स में पॉपुलर हुए थे. इसके अलावा वह कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं, जिनमें सैफ अली खान और कटरीना कैफ की फैंटम फिल्म भी शामिल है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.