Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

इस खिलाड़ी ने मिनटों में बनाया शादी का प्लान, इंग्लैंड में शुरू हुई थी लव स्टोरी

आशीष नेहरा ने 2 अप्रैल 2009 को दिल्ली में गुजरात की रुश्मा नेहरा से शादी की, जो एक कलाकार हैं. रुश्मा का जन्म 10 मई 1983 को गुजरात में हुआ था.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खेल - 25 September 2022

आशीष नेहरा ने 2 अप्रैल 2009 को दिल्ली में गुजरात की रुश्मा नेहरा से शादी की, जो एक कलाकार हैं. रुश्मा का जन्म 10 मई 1983 को गुजरात में हुआ था. रुश्मा नेहरा का जन्म 10 मई 1983 को गुजरात में हुआ था. साल 2002 में इंग्लैंड दौरे के दौरान रुश्मा मैच देखने ओवल पहुंची थीं, जहां से दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी.

यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट को हिला सकते है ये फैक्टर्स, ध्यान रखना है बेहद जरूरी

रुश्मा को शादी के लिए प्रपोज

आशीष नेहरा ने जब रुश्मा को शादी के लिए प्रपोज किया तो उन्हें यह फनी लगा, लेकिन अगले दिन जब नेहरा ने दोबारा प्रपोज किया तो उन्हें एहसास हुआ कि यह सच है और उन्होंने हां कह दिया था. आशीष नेहरा और रुश्मा नेहरा ने 7 साल तक एक-दूसरे को गुपचुप तरीके से डेट किया था. आशीष नेहरा ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि शादी महज 15 मिनट में प्लान की गई थी और शादी एक हफ्ते के अंदर हो गई.

यह भी पढ़ें: जानिए चेन्नई के टाई टेस्ट मैच की कहानी, जब मनिंदर सिंह हुए आउट तब बना इतिहास


Team India bowler Ashish Nehra and Rushma Nehra Love Story made plan of  marriage in 15 min | इंग्लैंड में मिली थी इस भारतीय खिलाड़ी को अपने सपनो की  परी, कुछ मिनट

भारत वर्ष 2011 में विश्व कप चैंपियन बना था, आशीष नेहरा इस भारतीय टीम का हिस्सा थे. आशीष नेहरा ने 1 नवंबर 2017 को क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.