करोड़ों के हीरे हुए चोरी, कर्मचारी फरार

लॉजिस्टिक कंपनी के कर्मचारी, जो हीरे को जयपुर तक लाए थे, मैनेजर ने उन्हीं चार लोगों पर केस दर्ज किया है क्योकि चारो कर्मचारी कभी से लापता है और उनका फोन भी स्विच ऑफ है.

  • 829
  • 0

पिंक सिटी जयपुर में साढ़े 7 करोड़ रुपए का हीरा चोरी होने का मामला सामने आया है. कहा जा रहा है कि हीरे मुंबई, दिल्ली और गुजरात क्षेत्र से लाए गए थे और इसे जयपुर के जौहरियों के पास भेजा जाना था. 

ये भी पढ़ें:- IPL 2022: मुंबई के खिलाफ जीत के बाद लखनऊ को लगा लाखों का चुना

हीरे को डिलीवरी करवाने वाली लॉजिस्टिक कंपनी के मैनेजर ने इस मामले को लेकर केस भी दर्ज कर दिया है.  कहा जा रहा है कि माल जयपुर तक तो पहुंच गया था मगर जौहरियों तक पहुंचने से पहले ही ये हीरे चोरों तक पहुंच गई. 

ये भी पढ़ें:- IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच अहम मुकाबला, हर हाल में जीतना चाहेगी दोनों टीमें

लॉजिस्टिक कंपनी के कर्मचारी, जो हीरे को जयपुर तक लाए थे, मैनेजर ने उन्हीं चार लोगों पर केस दर्ज किया है क्योकि चारो कर्मचारी कभी से लापता है और उनका फोन भी स्विच ऑफ है. सिंधी थाने की पुलिस इसकी जांच-पड़ताल कर रही है. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चारो कर्मचारियों के नाम विकास, हरिओम, देव नारायण और सुरेन्द्र कुमार है. मैनेजर उत्तर प्रदेश से बिलॉग करता है.  

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT