Story Content
लोगों को आज के वक्त में प्यार में धोखा मिलना आम बात हो गई है. दिल टूटने के बाद लोग अजीबों-गरीब कई बार हरकते भी कर बैठते हैं. इसके अलावा इन दिनों कई ऐसे मामले भी सामने आते हैं कि जहां लोग या तो खुद से शादी कर लेते हैं या फिर जानवरों को अपना जीवन साथी बना लेते हैं. ऐसा ही एक मामला हाल ही में देखने को मिला है. इसी लिस्ट में ब्रिटेन की रहने वाली शेरोन भी आती है. उन्होंने इंसान की जगह डॉल्फिन से प्यार कर उससे शादी कर ली है. अभी तक वो अपने पति की मौत के बाद एक विधवा की तरह जिंदगी गुजार रही थी.
26 साल की शेरेन ने सबसे पहले अपने पति सिंडी को जब देखा तो उसे ये अहसास हो गया कि वो उससे प्यार करती है. शेरोन जिससे प्यार करती थी वो ब्रिटेन नहीं इजरायल में रहता था. शेरेन सिर्फ सिंडी से मिलने के लिए ही इजरायल जाती थी. 16 साल तक लॉन्ग डिस्टेंस में रहने के बाद आखिकर शेरोन ने सिंडी से शादी कर ली है. अपनी शादी में शेरोन ने वेडिंग गाउन तक पहना था.
डॉल्फिन से शादी करने के बाद वो सुर्खियों में बनी रही थीं. इस शादी के बाद शेरेन ने ये कहा था कि डॉल्फिन से शादी करना उनकी ठरक बल्किल भी नहीं थी. वो उससे प्यार करती थी और ये जरूरी नहीं है कि प्यार किसी मर्द से ही किया जाए. इसके बाद 2006 में सिंडी की मौत हो गई थी. उसके पेट में कुछ परेशानी थी. अपने पति की मौत के बाद वो अंदर से पूरी तरह से टूट गई थी. उन्हें बाहर निकलने में काफी वक्त लगा था. लोगों ने उन्हें दूसरी शादी करने के लिए भी कहा था लेकिन शेरोन ने इसके लिए मना कर दिया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.