राजस्थान के हनुमानगढ़ में MiG-21 विमान दुर्घटना ग्रस्त, छत पर गिरा मलबा, 2 लोगों की मौत

SP सुधीर चौधरी ने विमान दुर्घटना को जानकारी देते हुए बताया कि बहलोलनगर ज़िले में विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. जिसके कारण 2 नागरिकों की मृत्यु हुई और एक व्यक्ति घायल हो गया, क्योंकि विमान दुर्घटना ग्रस्त होकर उनके घर पर गिरा. बचाव अभियान जारी है.

  • 346
  • 0

भारतीय वायु सेना का मिग-21 लड़ाकू विमान आज सुबह राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गया. इस हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित हैं. लेकिन उन्हें हल्की चोटें आई हैं. इस खबर की पुष्टि IAF के सूत्रों ने की है. मिली जानकारी के मुताबिक, विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी. 

बता दें कि विमान के क्रैश होने से पहले समय रहते पायलट ने पैराशूट की मदद से विमान से कूद गए थे. जिसके कारण उनकी जान बच सकी. हालांकि विमान एक मकान के उपर गिरा है. इसकी जद में आने से दो महिला की मौत हो गई है. जबकि एक आदमी घायल बताया जा रहा है. इस विमान के हादसे बाद आस के लोगों की काफी भीड़ जुड़ गई. 

बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश पासवान ने विमान हादसे की इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस हादसे की सूचना सदर थाना की पुलिस ने दी है. मौके पर पुलिस की टीम मौजूद है. राहत बचाव कार्य जारी है.

SP सुधीर चौधरी ने विमान दुर्घटना को जानकारी देते हुए बताया कि बहलोलनगर ज़िले में विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.  जिसके कारण 2 नागरिकों की मृत्यु हुई और एक व्यक्ति घायल हो गया, क्योंकि विमान दुर्घटना ग्रस्त होकर उनके घर पर गिरा. बचाव अभियान जारी है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT