दिल्ली-यूपी समेत अन्य राज्यों में पारा गिरा, बठिंडा में विजिबिलिटी शून्य, जाने दूसरे राज्यों का हाल

राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में इन दिनों से सर्दी कहर बरपा रही है. शीतलहर और कोहरे के चलते लोग घर से बाहर निकलने में घबरा रहे हैं. रोड पर चलने वाली वाहनों की लाईट जलाकर चलना पड़ रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा लेते दिख रहे हैं.

  • 407
  • 0

राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में इन दिनों से सर्दी कहर बरपा रही है. शीतलहर और कोहरे के चलते लोग घर से बाहर निकलने में घबरा रहे हैं. रोड पर चलने वाली वाहनों की लाईट जलाकर चलना पड़ रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा लेते दिख रहे हैं. शीतलहर और ठंड के कारण दिल्ली में पारा आज काफी नीचे गिर गया है. IMD के अनुसार सफदरजंग में आज सुबह 6 बजे न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री रहा तो वहीं कोहरे की वजह से यहां विजिबिलिटी 25 मीटर रही. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हुई है. यूपी, बिहार हरियाणा, पंजाब का हाल भी आज ऐसा ही दिखा. आइए जानते हैं दूसरे राज्यों का हाल.....

दिल्ली यूपी समेत बाकि राज्यों में पारा लुढ़का

उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में चल रही शीतलहर के बीच, दिल्ली के पालम में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, IMD के अनुसार पंजाब के लुधियाना में तापमान 6.8 रहा और हरियाणा के नारनौल में आज न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री रहा. वहीं  यूपी के लखनऊ में 4.5, वाराणसी में 3.5 तो गोरखपुर में 6.8 रहा, नोएडा में शीतलहर का प्रकोप जारी है. शहर में घना कोहरा छाया दिखा. बिहार के गया में 3.7 तो पटना में 6.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. 


कोहरे के कारण कई जगह विजिबिलिटी 0

दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब के अधिकांश स्थानों में आज घना कोहरे के कारण विजिबिलिटी कई जगह 0 तक रही. पंजाब के बठिंडा में जहां विजिबिलिटी 0 रही तो दिल्ली के सफदरजंग में सुबह 25 मीटर विजिबिलिटी रही.  IMD के अनुसार आज बिहार के भागलपुर में 25 मीटर, सुपौल और पटना में 50-50 मीटर और उत्तर-पश्चिम राजस्थान के गंगानगर में 25 मीटर दृश्यता रही.

मुख्य शहरों की विजिबिलिटी (मीटर में)

बठिंडा में 0 

अमृतसर और पटियाला 25 

हरियाणा के अंबाला, भिवानी में 25

यूपी के आगरा में 0, वाराणसी, फुर्सतगंज में 25,  बरेली, मेरठ, लखनऊ और बहराइच में 50

यूपी के आगरा में 0, वाराणसी, फुर्सतगंज में 25, मेरठ, लखनऊ और बहराइच में 50

बिहार के गया और पटना में 50 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT