Story Content
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से कथित तौर पर लव जिहाद की घटना सामने आई है. यहां पर पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने नाम बदलकर धोखे से उससे शादी कर लिया. पीड़ित लड़की ने आरोप लगाते हुई कहा कि युवक ने उसके बाल काट कर उसे गंजा कर दिया. हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना थाना आलम बाग के निवासी 20 साल की पीड़िता को कथित तौर पर महमूद खान नामक शख्स ने अपना नाम बदल कर रौनक चौरसिया रख लिया और लड़की को प्रेम जाल में फंसाया. वहीं आरोप यह भी है कि महमूद पहले से शादी शुदा था और उसके दो बच्चे भी थे. पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने दो साल तक उस शारीरिक शोषण के साथ प्रताड़ित भी किया. इसके साथ ही उसने युवती के प्राइवेट पार्ट का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने का धमकी भी देता रहा. पीड़िता ने आगे बताया कि कई बार उसकी पिटाई भी की गई और पिटाई के दौरान आरोपी ने उसके बाल काट कर गंजा कर दिया.
एडीसीपी ने कही ये बात
एडीसीपी ईस्ट जोन सैयद अली अब्बास के मुताबिक, पीड़ित महिला की तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसमें महिला ने मारपीट के साथ रेप और अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे जो इसमें कार्रवाई है वह की जा रही है. बात काटने और गंजा करने जैसे मामले की भी जांच की जा रही हैं. जो भी साक्ष्य होगा कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.