Hindi English
Login

14 जनवरी को सपा से जुड़ जाऐंगे मौर्या, कहा- किसी ने नहीं किया था फोन

इसके बाद मौर्या ने कहा कि अगर भाजपा समय पर सतर्क होते और सार्वजनिक मुद्दों पर काम करते, तो भाजपा को इस स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खबरें - 12 January 2022

योगी सरकार मे श्रम मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्या ने कल पार्टी से इस्तीफा दे दिया. भाजपा से हटने के बाद मौर्या ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा है. 

ये भी पढ़ें:- लता मंगेशकर को कोरोना के साथ हुआ निमोनिया, हालत स्थिर

उन्होंने कहा है कि वो 14 जनवरी को सपा में शामिल हो जाऐंगे और साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें किसी भी भाजपा नेता ने फोन नहीं किया है.  

ये भी पढ़ें:- तेलंगाना के बुनकर ने बनाई साड़ी, माचिस की डिब्बी में हो सकती हैं पैक

इसके बाद मौर्या ने कहा कि अगर भाजपा समय पर सतर्क होते और सार्वजनिक मुद्दों पर काम करते, तो भाजपा को इस स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता. 

ये भी पढ़ें:- पंजाब में PM की सुरक्षा व्यव्सथा में लापरवाही को लेकर होगी जांच, SC ने बनाई कमेटी

आश्चर्य की बात यह है कि स्वामी प्रसाद मौर्य को बाद तीन विधायक भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.