Story Content
मॉरीशस देश के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ का निधन होने से मॉरिशस में मातम का माहौल है. गौरतलब है कि अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर भारत सरकार ने शनिवार को एक दिवसीय राजकीय शोक का ऐलान किया है. गृह मंत्रालय की तरफ से इस बारे में शुक्रवार को घोषणा की गई और कहा गया कि मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर राजकीय शोक के दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. इसके साथ ही, कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा.
भारत और मॉरीशस की संस्कृति बिल्कुल एक है. पीटीआई ने इस खबर की पुष्टि भी की है.
गौरतलब है अनिरुद्ध जगन्नाथ के पूर्वज यूपी के बलिया जिले केरसड़ा थाना इलाके के अठिलपुरा गांव में रहने वाले थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिरुद्ध के पिता विदेशी यादव और चाचा झुलई यादव को अंग्रेजी हुकूमत ने साल 1873 में गिरमिटिया मजदूर के रूप में गन्ने की खेती के लिए जहाज से मॉरीशस भेजा था. उसके बाद आज यह परिवार मॉरिशस का सबसे प्रतिष्ठित राजनीतिक घराना के रूप में जाना जाता है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.