मार्क मोबियस: भारत शायद आज वहां खड़ा है, जहां चीन 10 साल पहले था.

मार्क मोबियस ने ब्लूमबर्ग टीवी में चल रहे इंटरव्यू में कहा कि 'भारत अगले 50 साल के लिए रैली यानी तेजी के दौर में है.

  • 803
  • 0

अमेरिकी निवेशक मार्क मोबियस का यह मानना है कि भारतीय शेयर बाजार अगले 50 सालों तक रफ़्तार पकड़ी रहेगी. मार्क ने अपने इमर्जिंग मार्केटिंग फण्ड का 50% हिस्सा भारत और ताइवान के शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि चीन का शेयर बाजार अब नीचे आ रहा है, इसलिए भारत के शेयर बाजार में पैसा लगाने का ज्यादा फायदा होगा.

ये भी पढ़ें:-T20 world cup: बतौर कप्तान नहीं दिखा विराट का दम, जानिए भारतीय टीम का सफर

मार्क मोबियस ने ब्लूमबर्ग टीवी में चल रहे इंटरव्यू में कहा कि 'भारत अगले 50 साल के लिए रैली यानी तेजी के दौर में है. हालांकि बीच-बीच में कुछ समय के लिए मंदी के कुछ दौर आते रहेंगे. भारत शायद आज वहां खड़ा है, जहां चीन 10 साल पहले था. सभी राज्यों में एक जैसे नियम-कायदे बनाने की भारत सरकार की नीतियों से देश को दीर्घकालिक रूप से मदद मिलेगी.'

ये भी पढ़ें:-रणबीर कपूर-आलिया भट्ट अब इस दिन लेंगे साथ फेरे, शादी टलने पर लोगों ने उड़ाया मजाक

मोबियस अपने पोर्टफोलियो का लगभग 45% हिस्सा भारत और ताइवान में इन्वेस्ट किया है. उन्होंने टेक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर कंपनियों में सबसे ज्यादा पैसा इन्वेस्ट किया है.  

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT