कोहरे और बढ़ती ठंड के कारण दर्जनों ट्रेनें पहले ही रद्द कर दी गई हैं. इस बीच, रेलवे ने देश भर में विभिन्न रूटों पर सिग्नलों के आधुनिकीकरण के लिए ट्रेनों के रद्द होने और डायवर्सन और देर से चलने से संबंधित सूचना जारी की है
कोहरे और बढ़ती ठंड के कारण दर्जनों ट्रेनें पहले ही रद्द कर दी गई हैं. ऐसे में घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं. इस बीच, रेलवे ने देश भर में विभिन्न रूटों पर सिग्नलों के आधुनिकीकरण के लिए ट्रेनों के रद्द होने और डायवर्सन और देर से चलने से संबंधित सूचना जारी की है. रेलवे ने शुक्रवार को झारखंड और बिहार से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश जाने वाली ट्रेनों के अलग-अलग दिनों में रद्द और लेट होने की जानकारी जारी की. कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई को समय में बदल दिया गया है. जाहिर है इससे रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगी. रद्द होने और समय में बदलाव के कारण 24 जनवरी तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
ये भी पढ़ें:-Corona cases today in India: देश में बढ़ता कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए 2 लाख 68 हजार नए केस
ये भी पढ़ें:-Weather Today: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, इन राज्यों में होगी बारिश
रद्द और लेट ट्रेनों की लिस्ट
22843 बिलासपुर पटना एक्सप्रेस 21 जनवरी को रद्द
22844 पटना बिलासपुर एक्सप्रेस 23 जनवरी को रद्द
17007 सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस 18 व 22 जनवरी को डेढ़ घंटे की देरी से चलेगी
13288 राजेंद्र नगर टर्मिनल-दुर्ग एक्सप्रेस 15 जनवरी से 21 जनवरी तक डेढ़ घंटे की देरी से चलेगी.