Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

इस साल के गणतंत्र दिवस पर किए गए कई बदलाव, जानिए क्या होगा खास

कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस साल काफी अलग तरह के नियम भी बनाए गए है, जैसे कि 15 वर्ष से कम के बच्चों को कार्यक्रम स्थल पर जाना मना है.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खबरें - 26 January 2022

भारत आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस साल की तैयारी हमेशा से काफी ज्यादा अलग की गई है. गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले समारोह का नजारा बहुत अलग होगा. सैन्य ताकत और अलग-अलग राज्यों की विराट झलक को दिखाते हुए भारत देश की प्रस्तुति की जाएगी. 

ये भी पढ़ें:- सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार ने स्टेटमेंट जारी कर फैंस से की खास अपील, शहनाज़ ने भी किया शेयर

हालांकि आज के दिन होने वाले परेड का समय सुबह 10:30 बजे है. ठंड और कोहरे की वजह परेड होने के समय सीमा को बढ़ा दिया गया है. पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना की वजह से कोई मुख्य अतिथि नजर नहीं आऐंगे. 

ये भी पढ़ें:- Himachal Pradesh: माइनस 30 डिग्री में जवानों ने फहराया तिरंगा, देखिए तस्वीर

गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले परेड का सबसे ज्यादा आकर्षण को जो केंद्र होगा, वो ये कि वायु सेना की 75 विमानों का भव्य फ्लाई-पास्ट किया जाएगा. इसके बाद 480 प्रत्योगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे. हर 75 मीटर की दूरी पर 1 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं, ताकि दूर बैठे लोग आसानी से कार्यक्रम को देख सके.

ये भी पढ़ें:- जानिए कैसी रही होगी भारत की पहले गणतंत्र दिवस की परेड

कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस साल काफी अलग तरह के नियम भी बनाए गए है, जैसे कि 15 वर्ष से कम के बच्चों को कार्यक्रम स्थल पर जाना मना है. 5 हजार सामान्य दर्शक होंगे जोकि पिछले साल 25 हजार थे. परेड रूट को कम कर दिया गया है. जो रूट 8.3 किमी का था उसे घटाकर 3.3 किमी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा

सबसे खास बात इस साल परेड की यह होगी कि वैसे तबके के लोगों को इस साल आमंत्रित किया गया है जिनका सपना था गणतंत्र दिवस का परेड देखना. ऑटो-रिक्शा चालक, सफाई कर्मचारीयों और फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर्स भी इस साल कार्यक्रम स्थल पर जाकर परेड को देख सकेंगे.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.