Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया जमानत के लिए पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती

Manish Sisodia Bail: दिल्ली सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने जमानत याचिका के लिए अब सु्प्रीम कोर्ट का रुख किया है. बता दें कि हाईकोर्ट ने सिसोदिया कि जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.

  • 298
  • 0

Delhi Excise Policy: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने जमानत के लिए अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. सीबीआई (CBI) और ईडी से जुड़े मामलों में सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. बता दें कि सिसोदिया हाईकोर्ट में कई बार जमानत याचिका दायर कर चुके हैं. लेकिन हाईकोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया है. वहीं गुरुवार को राउज एवेंन्यू कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उनकी हिरासत को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है. 

26 फरवरी को सिसोदिया की हुई थी गिरफ्तारी 

बता दें कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की जमानत याचिका कई बार खारिज हो चुकी है. सीबीआई लगातार सिसोदिया की रिहाई का विरोध करती आई है. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया आबकारी केस में सीबीआई और ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं. सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. तब से वह जेल  में ही हैं.

सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया की तबीयत लगातार बिगड़ रही है. तबीयत का हवाला देते हुए सिसोदिया ने जमानत की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने इनकार कर दिया. पिछले कुछ हफ्ते में सीमा सिसोदिया (49) को तीसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT