Manipur Violence: मणिपुर में जातीय हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार सुबह एक बार फिर से हिंसा की घटना सामने आई है. यहां गोलीबारी में तीन कुकी नागरिकों की मौत हो गई है.
Manipur Latest News: मणिपुर में पिछले कई महीने से जारी जातीय हिंसा रुकने का नाम ले रही है. ताजा मामला उखरुल से सामने आया है. यहां एक गांव के तीन लोगों की हत्या कर दी गई. बता दें कि जिन युवकों की हत्या हुई वह तीनों कुकी समुदाय से हैं. इस वारदात को शुक्रवार सुबह साढ़े चार बजे के करीब अंजाम दिया गया.
क्षत-विक्षत मिले शव
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यहां पर भारी गोलीबारी की घटना के बाद तीन युवकों के क्षत-विक्षत शव मिले हैं. अधिकारियों ने बताया कि तीनों युवकों के शरीर पर चाकू से चोट के निशान हैं. उन अंग भी कटे हुए हैं. उनकी पहचान जामखोगिन हाओकिप, थांगखोकाई हाओकिप और हॉलेंसन बाइट के रूप में की गई है.
गांव में घुसकर बदमाशों ने की हत्या
उखरुल के एसपी निंगशेम वाशुम ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों की हत्या की गई है. वे लोग गांव की रखवाली कर रहे थे. एसपी ने कहा कि तीनों युवकों की हत्या राज्य में चल रही जातीय हिंसा की वजह से ही की गई. कुछ हथियार बंद बदमाश गांव में घुसे और गांव की रखवाली कर रहे तीन युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी. एसपी ने बताया कि गांव रिमोट लोकेशन में है. यहां से नजदीकी सुरक्षा पोस्ट करीब 3 किमी दूर है.
3 मई से मणिपुर में जारी है हिंसा
बता दें कि तीन मई से मणिपुर जातीय हिंसा की आग में जल रहा है. यहां बहुसख्यक मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति दर्जे की मांग के विरोध में 3 मई को पहाड़ी जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च आयोजित किया गया था. तब पहली बार हिंसा भड़की थी और अभी तक शांत नहीं हुई.