Story Content
शादियों के सीजन में लोग अपने घर में हो रही शादी को यादगार बनाने के लिए पूरी लगन से तैयारी करते हैं. ऐसा ही कुछ करते हुए एक शख्स ने अपनी शादी का कार्ड इस तरह से डिजाइन किया है कि यह चर्चा का विषय बन गया है. सरकारी नौकरी करने वाले एक व्यक्ति ने अपने विवाह कार्ड में भी सरकारी योजना की झलक दिखाई है.
This is epic ????????
— Dr Durgaprasad Hegde (@DpHegde) August 18, 2022
Don't mistake it for a tablet ????
It's a Marriage invitation @anupsoans @gururajwrites @NammaBengaluroo @anantkkumar pic.twitter.com/eluMzxcGpl
यह शख्स छत्तीसगढ़ के जशपुर का रहने वाला है. उन्होंने आधार कार्ड की तर्ज पर अपनी शादी का कार्ड बनवाया है. पूरा कार्ड देखकर आप असमंजस में पड़ जाएंगे कि यह किसी की शादी का कार्ड है या आधार कार्ड की कॉपी. ये कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और हर कोई दूल्हे की क्रिएटिविटी की बात कर रहा है.
जिसका शादी का कार्ड है वह जशपुर जिले के अंकीरा गांव का रहने वाला है. कार्ड में शादी से जुड़ी सारी बातें लिखी होती है. आधार नंबर की जगह शादी की तारीख और बारकोड भी दिया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अलग-अलग तरह के कार्ड्स पर लोहित सिंह की शादी की जानकारी दी गई है. वह गांव में ही जन सेवा केंद्र चलाते है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.