राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को हुए बर्बर हत्याकांड को समर्थन और जायज ठहराने के आरोप में नोएडा से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक ने उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के वायरल वीडियो का समर्थन करते हुए 'बहुत अच्छा किया मेरे भाई' लिखकर कमेंट भी किया था. गिरफ्तार युवक ग्रेटर नोएडा का रहने वाला बताया जा रहा है.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यही वीडियो एक फेसबुक डिजिटल चैनल पर पोस्ट किया गया था, जिसे आसिफ खान नाम के एक आरोपी ने सपोर्ट किया था. इस मामले में आसिफ खान को एक्सप्रेसवे थाने ने गिरफ्तार किया है.
आरोपी के सपोर्ट में किया कमेंट
नोएडा एक्सप्रेस-वे थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी आसिफ खान ग्रेटर नोएडा के गांव छपरौली का रहने वाला है. उनका परिवार मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है लेकिन दो दशक पहले वह छपरौली में बस गया था. थाना प्रभारी सुधीर कुमार के मुताबिक आसिफ खान ने फेसबुक के एक डिजिटल चैनल पर पोस्ट किए गए कंटेंट को लाइक कर 'वेरी गुड डन मेरे भाई' कमेंट किया था.