ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर जताया दुख, बोली- मां से बढ़कर कुछ और नहीं हो सकता

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपनी बात रखते हुए खहा- मेरी संवेदनाएं आपके साथ है।

  • 459
  • 0

शुक्रवार के दिन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल को 7800 करोड रुपए की परियोजना की सौगात दी है। दरअसल उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का काम किया है। वॉइस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शामिल हुए थे पीएम मोदी के लिए आज का दिन बहुत ही ज्यादा दुखद है ऐसा इसलिए क्योंकि शुक्रवार को ही अहमदाबाद मैं उनकी मां हीरा भाई का निधन हो गया था जिसके बाद पीएम मोदी ने गांधीनगर पहुंचकर अपनी मां को मुखाग्नि दी। उसके बाद वॉइस से कार्यक्रम में शामिल होते हुए दिखाई दिए।


इस कार्यक्रम में शामिल होते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपनी बात रखते हुए खहा- मेरी संवेदनाएं आपके साथ है। दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ है। मां से बढ़कर कुछ और हो ही नहीं सकता। इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से प्रोग्राम को छोटा करने की अपील तक की। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा-प्रधानमंत्री जी आज आपके लिए बहुत दुखद दिन है। मैं भगवान से ये प्रार्थना करूंगी की आपको यह दुख सहन करने की शक्ति दे। मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि आप इस कार्यक्राम को छोटा रखें क्योंकि आप अभी अपनी मां के अंतिम संस्कार से आए हैं।


ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से रखी ये बात


वहीं, ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि आपके लिए आज का दिन काफी दुख भरा है। मैं ईश्वर से ये प्रार्थना करती हूं कि आपको दुख सहने करने की शक्ति दें। आज आपका आना था, लेकिन आप मां के निधन के चलते नहीं आ सके, लेकिन आप वर्चुअली दिल से हमारे बीच शामिल हुए। इसके लिए मैं आपको धन्यवाद बोलना चाहती हूं।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT