मल्लिकार्जु खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ओडिशा में हुए भीषण रेल हादसे पर कई सवाल पूछा हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उड़ीसा में हुए भीषण रेल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने हादसे पर दुख जताते हुए रेलवे में सुधार की मांग की है. साथ ही खरगे ने कहा कि अब रेल में यात्रा करना सुरक्षित नहीं लग रहा है, ऐसा कुछ गलत फैसले के कारण हुआ है. इसके अलावा खरगे पीएम मोदी से पत्र में कई बड़े सवाल पूछे हैं.
खरगे ने रेल मंत्री पर साधा निशाना
मल्लिकार्जुन खरगे ने पत्र लिख कर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर निशाना साधा है. खरगे ने रेल मंत्री को समस्याओं को स्वीकार नहीं करने का आरोप लगाया. खरगे ने कहा कि रेल मंत्री ने सीबीआई जांच की मांग क्यों की है. सीबीआई अपराधों के जांच के लिए है रेल दुर्घटनाओं के जांच के लिए नहीं.
रेलवे भर्ती पर उठाए सवाल
कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम से सवाल करते हुए कहा कि भारतीय रेलवे में इस समय करीब 3 लाख पद खाली पड़े हैं. अकेले ईस्ट कोस्ट रेलवे में जहां यह दुखद दुर्घटना हुई, उसी के लगभग 8278 पद रिक्त हैं. पिछले 9 सालों में रेलवे में बड़ी संख्या में खाली पड़े पदों को क्यों नहीं भरा गया?
लोको पायलट की कमी पर सवाल
खरगे ने लोको पायलट की कमी पर भी सवाल उठाया. उन्होंने पूछा खुद रेलवे बोर्ड ने हाल ही में माना है कि मैन पावर की कमी कारण लोको पायलटों को अनिवार्य घंटों से ज्यादा घंटे काम करना पड़ा रहा है. लोको पायलट सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं. लेकिन उनके काम का बोझ हादसों का मुख्य कारण हो साबित हो रहा है.
सुरक्षा कवच पर मांगा जवाब
खरगे ने कवच के उपयोग पर सवाल उठाते हुए कहा-आपकी सरकार ने बस योजना का नाम बदलकर 'कवच' कर दिया और मार्च 2022 में खुद रेल मंत्री ने इस योजना को एक नए आविष्कार के रूप में पेश किया. लेकिन सवाल अभी भी बना हुआ है कि भारतीय रेलवे के केवल 4 फीसद मार्गों को अब तक 'कवच' द्वारा संरक्षित क्यों किया गया है?