विजेंद्र गुप्ता ने आज सुबह बजट की जानकारियां लीक करने का आरोप लगाते हुए ब्रीच ऑफ प्रिविलेज का नोटिस दिया था. स्पीकर ने उस पर आपत्ति जताई थी. इसके बाद गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की गई.
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज मंगलवार को भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया है. सत्ता पक्ष के प्रस्ताव पर विधानसभा अध्यक्ष से बहस करने पर उन्हें विधानसभा से बाहर कर दिया गया. आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने सदन में इसका प्रस्ताव रखा था, जो ध्वनि मत से पास किया गया. विजेंद्र गुप्ता ने आज सुबह बज़ट की जानकारियां लीक करने का आरोप लगाते हुए ब्रीच ऑफ प्रिविलेज का नोटिस दिया था. स्पीकर ने उस पर आपत्ति जताई थी. इसके बाद गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की गई.
भाजपा नेताओं ने किया विरोध
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की भूमिका में मौजूद भाजपा नेताओं ने विजेंद्र गुप्ता को सदन से निकाले जाने का विरोध कर रही है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब बजट पेश नहीं हुआ तो चर्चा कैसी? विपक्ष ने बज़ट पर चर्चा का विरोध किया है.
विधायक ने लगाया आरोप
वहीं बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह उनके साथ अन्याय है. उन्होंने इस फैसला पर पुनर्विचार करने की अपील की. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी एक नहीं सुनी और विजेंद्र गुप्ता को सदन से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
बज़ट को गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी
सियासी घमासान के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार शाम को दिल्ली सरकार को बज़ट पेश करने की मंजूरी मिल गई है. इस संबंध में केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली सरकार को अवगत करा दिया गया है.
कब पेश होगा बजट
संभावना जताई जा रही है कि बजट को 22 या 23 मार्च को पेश किया जाएगा. बता दें कि दिल्ली विधानसभा के मौजूदा सत्र का कार्यकाल 23 मार्च तक है.