पुणे शहर में हुआ बड़ा हादसा, दम घुटने की वजह से चार मजदूरों की हुई मौत

मुंबई के गोवंडी इलाके में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 43 वर्षीय संतोष कशालकर की दम घुटने की वजह से मौत हो गई थी। इसके बाद यह पता चला कि, मौत शरीर में जहरीली गैस प्रवेश करने के कारण हुई है।

  • 511
  • 0

मुंबई के गोवंडी इलाके में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 43 वर्षीय संतोष कशालकर की दम घुटने की वजह से मौत हो गई थी. संतोष के अलावा इस हादसे में दो अन्य लोगों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी थी. इसके बाद यह पता चला कि, मौत शरीर में जहरीली गैस प्रवेश करने के कारण  हुई है.

यह भी पढ़ें:ट्रेन यात्रियों के लिये बड़ी खबर, 400 नयी ट्रेनें जोड़ेगा रेल मंत्रालय

क्या था मामला 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई जहां गरीब मजदूरी और नौजवान अपने सपने पूरी करने की इच्छा रखकर आते है वहीं तकरीबन दो सौ किलोमीटर की दूरी पर पुणे शहर की एक इमारत में सेप्टिक टैंक को साफ करने के दौरान चार मजदूरों की दम घुटने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई है। यह सोसाइटी पुणे शहर से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. सुबह के समय कुछ लोग कदम बस्ती के पीछे बने रिहायशी कॉम्प्लेक्स के सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे. सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा हादसा लोनी कालभोर इलाके में हुआ है. आपको बता दें कि, यह दुर्घटना सुबह साढ़े ग्यारह बजे की है.

यह भी पढ़ें:केंद्र सरकार ने माल्या, नीरव और चौकसी से वसूले 18000 करोड़

क्या कहा पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मोकाशी

हादसे कि जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मोकाशी ने बताया कि, पहले दो लोग इस टैंक को साफ कर रहे थे. जब उनका दम घुटने लगा तब उन्हें बचाने के लिए दो और लोग टैंक के अंदर घुसे. हालांकि दम घुटने की वजह से चारों की मौत हो गई. मरने वाले में दो लोग वे हैं जो सेप्टिक टैंक साफ करने में जुटे हुए थे जबकि दो लोग वो हैं जो इस सोसाइटी में दैनिक कामकाज देखते थे.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT