केरल में फुटबॉल मैच के दौरान हुआ बड़ा हादसा, 200 से अधिक लोग घायल

केरल में एक स्थानीय फुटबॉल मैच के दौरान जमीन पर बनी अस्थायी दर्शक दीर्घा ढह गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में करीब 200 लोग घायल हुए थे,

  • 1446
  • 0

केरल में एक स्थानीय फुटबॉल मैच के दौरान जमीन पर बनी अस्थायी दर्शक दीर्घा ढह गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में करीब 200 लोग घायल हुए थे, जिनमें से 15 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में बच्चे भी हैं. करीब 15 लोगों को गंभीर हालत में मंजरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से तुरंत घर भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें:- कब आएगी भारत में कोरोना की चौथी लहर? एक्सपर्ट ने कही ये बात

मिली जानकारी के अनुसार, यह फुटबॉल मैच कलिकावु के पुंगोड के एलपी स्कूल ग्राउंड में हो रहा था. यह ऑल इंडिया सेवन्स फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच था. यह मलप्पुरम जिले का एक बहुत ही प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट है. जहां पर फुटबॉल मैच देखने की घटना हुई वहां दर्शक दीर्घा में 3000 से ज्यादा लोग मौजूद थे. हादसा रात करीब नौ बजे हुआ. लोग 2 स्थानीय टीमों के बीच फाइनल मैच देखने पहुंचे थे.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT